लीवर क्या है ? लिवर खराब क्यों होता है in Hindi



यकृत या जिगर या कलेजा (अंग्रेज़ी: Liver) शरीर का एक अंग है, जो केवल कशेरुकी प्राणियों में पाया जाता है। इसका कार्य विभिन्न चयापचयों को detoxify करना, प्रोटीन को संश्लेषित करना, और पाचन के लिए आवश्यक जैव रासायनिक बनाना है।मनुष्यों में, यह पेट के दाहिने-ऊपरी हिस्से में डायाफ्राम के नीचे स्थित होता है, और मानव शरीर की शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है, जो पित्त (Bile) का निर्माण करती है। पित्त, यकृती वाहिनी उपतंत्र (Hepatic duct system) तथा पित्तवाहिनी (Bile duct) द्वारा ग्रहणी (Duodenum), तथा पित्ताशय (Gall bladder) में चला जाता है। पाचन क्षेत्र में अवशोषित आंत्ररस के उपापचय (metabolism) का यह मुख्य स्थान है। इसके निचले भाग में नाशपाती के आकार की थैली होती है जिसे पित्ताशय कहते है। यकृत द्वारा स्त्रावित पित्त रस पित्ताशय में ही संचित होता है। चयापचय में इसकी अन्य भूमिकाओं में ग्लाइकोजन भंडारण का विनियमन, लाल रक्त कोशिकाओं का अपघटन और हार्मोन का उत्पादन शामिल है।[3]

लिवर खराब होने के संकेत






लीवर बहुत ही सहनशील होता है यह जब 60 परसेंट खराब हो जाता है तब संकेत देना शुरू करता है जैसे पैर के अंगूठे के नाखून सुख जाना उल्टी होनाआंखें पीली होना वजन घटना शरीर में खुजली होना पेट में पानी भर जाना लीवर में सूजन होना पीलिया पैरों में सूजन भूख न लगनामित्रों मनुष्य के शरीर में लीवर मैन आर्गन है जो शरीर के सारे तत्व को संरक्षित करता है रखता है जो पूरे शरीर का दर्पण होता है जब मनुष्य का लिवर 60 परसेंट के ऊपर बीमारी की चपेट में चला जाता है तो संकेत आने शुरू हो जाते हैं तो इसकी जांच होती हैं LFT तो इसमें एस जी ओटी एस जी पीटी अल्कलाइन फास्फोरस पता चलता है कि शरीर में क्या कमी है लिवर लगभग 500 बीमारियों को कंट्रोल करता है

SGOT




यहलीवर में कोई बीमारी है तो बढ़ सकता है डायरेक्ट लीवर की बीमारी से बहुत मतलब नहीं होता है इसका मतलब हार्ट व हड्डियों से संबंधित बीमारी को संकेत देता है

 SGPT

 1 यह लीवर से संबंधित बीमारी को संकेत देता हैसामान्य 30 से 45 के बीच में होना चाहिए उल्टी होना कम भूख लगना थकावट दस्त होना पीलिया वजन घटना शरीर में खुजली होना पेट में पानी भरना यह सब लीवर के संकेत हैं जो एस जी पीटी से संबंध रखते हैं

टोटल प्रोटीन

1लीवर एक प्रोटीन की फैक्ट्री है जब भी लीवर को परेशानी होती है अलवीमीन ग्लोवीन  कम  हो सकता है

2 यूरिन में प्रोटीन देखा जाता है व किडनी में प्रोटीन देखा जाता हैयह शराब पीने और बच्चों में भी प्रॉब्लम हो सकती है

अल्कलाइन फास्फोरस

1यह टेस्ट खून से जांच होता है इसमें सफेद रक्त कोशिकाएं उपलब्ध एंजाइम के साथ एक समूह को अल्कलाइन की मात्रा नापते हैं 

2यह शरीर के एंटीबॉडी इम्यून सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा है जब भी आपके  गॉलब्लैडर पित्त में कोई परेशानी स्टोन लीवर में ज्यादा होती है 3 यह शरीर में अल्कोहल से लीवर को फैटी लिवरमैं कन्वर्ट करने का कारण होता  इससे कोई व्यक्ति शराब पीता है तो अल्कोहल शराब का पता लगता है कि आप शराब पीते हैं कि नहीं और गंभीर बीमारी के संकेत भी देते हैं यह बाहरी बैक्ट्रिया और संक्रमण से बचाव करने में खासतौर से शरीर में लीवर किडनी और हड्डियों की कोशिकाओं में पाया जाता है यदि यह शरीर में कम या ज्यादा होता है तो शरीर में किसी भी समस्या का संकेत होता है और हड्डी से जुड़ी विशेष बीमारी का संकेत है इसकी रीडिंग 40 से  इं135 पर यूनिट लीटर होता है अगर 135 से ज्यादा है तो लीवर हड्डी वायरल हेपिटाइटिस कैंसर पित्त की नली में रुकावट की संभावना होती है बच्चों में इसकी मात्रा ज्यादा हो सकती है वह गर्भवती महिला में हो सकती है ज्यादा

लिवर को स्वस्थ कैसे रखें डॉ सरोज singh





मित्रों लीवर के जो भी फंक्शन खराब होते हैं आप खुद  चिकित्सक बन सकते हैं क्योंकि लीवर से संबंधित एलोपैथ में कोई चिकित्सा नहीं है क्योंकि लीवर हमारे शरीर का मेन आर्गन है वह दूसरा ब्रेन है कहा जाता है जो शरीर का मेन मालिक होने के कारण जिंदगी भर बिना जानकारी के दवाओं का सेवन का शिकार बन जाता हैदूसरे हर वक्त भागदौड़ के जीवन में जंग फूड के ज्यादा सेवन से मनुष्य के शरीर में टॉक्सिन ही टॉक्सिन जो लीवर में एकत्रित हो जाता है

 तब तक उम्र 40 प्लस हो जाती है जो नींद की बीमारी से संबंधित का जन्म ले लेती है जो ब्रेन प्लस लीवर मैं सारे हारमोंस का घर होता हैतो मनुष्य शरीर में वात पित्त कफ को डिस्टर्ब करने वाला नींद 180 बीमारी लेकर दरवाजे पर घंटी बजाता है

 मित्रों अपने भोजन में सर्व प्रथम खाने के आधा घंटा पहले सलाद जैसे मूली खीरा आदि कम से कम500 ग्राम खाना है

मनुष्य को अपने लिवर की सफाई माह में एक बार करना आवश्यक है जिससे लीवर के फंक्शन सही तरीके से सारे तत्व को पूरे शरीर को देने में सक्षम हो सके जीवन में सुधार करने से लीवर तुरंत रीजेनरेट हो जाता है

लिवर के फंक्शन के लिए एलोपैथ में कोई दवा उपलब्ध नहीं है होम्योपैथ में 100% इसकी चिकित्सा है इसकी जानकारी पार्ट 2लीवर से संबंधित मैं दवा सहित आपको मिल जाएगी पार्ट वन में बीमारी से संबंधित नया अपडेट  जल्द किया जाएगा

 अगला रिसर्च आ


ने पर तत्काल अपडेट होगा डॉक्टर सरोज सिंह

20 /1/ 2022

Comments

Popular posts from this blog

मस्तिष्क क्या है

Female ko uterus mein fibroid kyon hota hai in Hindi

महिलाओं को खूनी बवासीर क्यों होता है