हृदय की बीमारी के संबंध में in Hindi

               Part :-1


1मानव शरीर में हृदय एक महत्वपूर्ण अंग है जो लगातार रक्त पंप करता है और ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। जब हृदय के सामान्य कार्य गड़बड़ा जाते हैं, तो हृदय रोग उत्पन्न होते हैं। यहां स्वास्थ्य की स्थिति मुख्य रूप से रक्त वाहिकाओं और संचार प्रणाली से संबंधित है।

2हृदय शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। मानवों में यह छाती के मध्य में, थोड़ी सी बाईं ओर स्थित होता है और एक दिन में लगभग एक लाख बार एवं एक मिनट में 60-90 बार धड़कता है। यह हर धड़कन के साथ शरीर में रक्त को धकेलता रहता है। हृदय को पोषण एवं ऑक्सीजन, रक्त के द्वारा मिलता है जो कोरोनरी धमनियों द्वारा प्रदान किया जाता है। यह अंग दो भागों में विभाजित होता है,

3 दायां एवं बायां। हृदय के दाहिने एवं बाएं, प्रत्येक ओर दो चैम्बर (एट्रिअम एवं वेंट्रिकल नाम के) होते हैं। कुल मिलाकर हृदय में चार चैम्बर होते हैं। दाहिना भाग शरीर से दूषित रक्त प्राप्त करता है एवं उसे फेफडों में पम्प करता है और रक्त फेफडों में शोधित होकर हृदय के बाएं भाग में वापस लौटता है जहां से वह शरीर में वापस पम्प कर दिया जाता है। चार वॉल्व, दो बाईं ओर (मिट्रल एवं एओर्टिक) एवं दो हृदय की दाईं ओर (पल्मोनरी एवं ट्राइक्यूस्पिड) रक्त के बहाव को निर्देशित करने के लिए एक-दिशा के द्वार की तरह कार्य करते हैं। 


 हृदय रोग के प्रकार

 यह एक चिकित्सा स्थिति है  जब कोरोनरी - धर्मानिया जो हृदय को ऑक्सीजन युक्त रक्त की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार है गंदगी जमा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती

 1टैकीकाडिया

अनियमित धड़कन होती है हृदय बहुत तीव्र गति से धड़कता है

 2काडियोम योपैथी

यह एक समय हृदय की मांसपेशियां जब बड़ी हो जाती हैं या मोटी हो जाती हैं

या धमनिया सख्त हो जाती है

3हृदय रोग

यह ऐसी स्थिति होती है जहां दिल के बल्ब अस्थाई रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जो रूमेटिक बुखार के कारण होता है या आम वती नामक बुखार

हार्ट इंफेक्शन

यह बैक्टीरिया या वायरस के कारण दिल में  में संक्रमण हो जाता है

5जन्मजात हृदय रोग 

यह ऐसी स्थिति है हृदय से संबंधित जो  शरीर में जन्म से मौजूद रहती है जैसे दिल के बीच में छेद

हृदय रोगों के जोखिम के कारण

प्रायः यह देखा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष को अधिक हार्ड रोग होता है

किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ने के साथ हृदय रोगों का खतरा अधिक होता है

 फैमिली मेडिकल हिस्ट्री

 यदि परिवार के इतिहास में किसी सदस्य को हृदय रोग है तो यह परिवार के अन्य व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकता है

मधुमेह और उच्च रक्तचाप

 यद मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी को नियंत्रित नहीं किया जाता है और उनका इलाज समय पर नहीं किया गया तो हृदय की समस्या उत्पन्न हो सकती है

 लाइफ स्टाइल

 धूम पान शारीरिक गतिविधि की कमी मोटापा जंक फूड खाने से उच्च हाई कोलेस्ट्रोल

 जांच निदान

दिल की बीमारी इलेक्ट्रो का आईडिया .इकोकार्डियोग्राम सीटी स्कैन हार्ड की एम आर आई यह व्यक्ति की हृदय को स्पष्ट तस्वीर प्राप्त कराते हैं वा रक्त परीक्षण भी होता है

डॉ सरोज सिंह की चिकित्सा हार्ड से संबंधित

1सर्वप्रथम हृदय रोग का जन्म यूरिक एसिड से होता है यूरिक एसिड एक तरह का कार्बनिक पदार्थ है जिससे सरल भाषा में गंदगी जो शरीर में ज्यादा होने के कारण किडनी फिल्टर नहीं कर पाती है क्योंकि किडनी का फंक्शन भी एक उम्र के हिसाब से काम करता है 

2जब शरीर मेंमैं यूरिक एसिड अमली ज्यादा बनने लगी तो पहला सिंमटम नजर आता है हाई ब्लड प्रेशर और कई बीमारियों को निमंत्रण मिलना शुरू हो जाता है तो मित्रों असली बीमारी का जन्म यहीं से होता है बोल चाल की भाषा में ब्लड की गंदगी के कह सकते हैं जो जोड़ों में दर्द उठने बैठने में परेशानी और गांठ में सूजन वात पित्त कफ को जो समझ रहे हैं

 गंदगी कैसे आई

रही बात शरीर आपका तो   जो सभी खाने में पाया जाता है क्योंकि नेचर की बनाई हुई शरीर अपने अंदर टॉक्सिन को नहीं जाने देती है जैसे कोई व्यक्ति विष पी लेता है तो उल्टी बहुत करता है क्योंकि आपका शरीर किसी भी विष को एक्सेप्ट नहीं करेगी क्योंकि यह नेचर ने बनाया है यह टॉक्सिन से समझौता नहीं करती तो आप समझ गए होंगे है

हृदय का प्रकृतिक ऑपरेशन डॉक्टर सरोज सिंह

 मित्रों आप अगर सुधारने का प्रयास करेंगे तो नीचे ने इस पृथ्वी पर बहुत कुछ दिया है सुधार की आवश्यकता है तो ब्लड की गंदगी निकालने वाला इस पृथ्वी पर सर्व प्रथम नारियल पानी दूसरा हरसिंगार की पत्ती तीसरा अर्जुन की छाल यह हंड्रेड परसेंट हार्ड के ब्लॉकेज को खोल कर शरीर को शुद्ध कर देगी

2 शरीर के वजन के हिसाब से कम से कम 500 ग्राम फल कोई भी सलाद कोई भी सब मिलाकर खाने के आधा घंटा पहले खाना चाहिए इससे प्राकृतिक रूप से हार्ड का ऑपरेशन हो जाता है और आप स्वस्थ हो जाते हैं मात्र 2 माह में अब रही बात की कब तक खाते रहे तो गंदगी जब तक आती रहेगी तब तक इसको जीवन में नियम का पालन करना पड़ेगा

हार्ट ब्लॉकेज की होम्योपैथिक उपचार चैलेंज

हार्ट ब्लॉकेज से संबंधित होम्योपैथिक में बहुत सारी दवाएं लेकिन जो टॉप मोस्ट डाई कार्ड गोल्डन  इसमें r2 r3 जर्मन भी शामिल करना दवा का डोज फिक्स अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से अवश्य कराएं जिससे कोई प्रॉब्लम ना हो alluem sattiva q


सर्दी पड़ने से हार्ड की धमनियां  सिकुड़ने लगती है 

1ठंडी पड़ने पर तापमान कम हो जाता है दिल की धमनियां सूखने लगते हैं इन सुकड़ी हुई नसों और धमनियों में खून का बहाव कम होने से इनमें दबाव बढ़ जाता है जरूरत के मुताबिक दिल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है धमनिया सिकुड़ने और खून गाढ़ा होने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है इससे धमनियों में ब्लॉकेज की संख्या अधिक होती है लोगों में दिल का दौरा पड़ने की आशंका बढ़ जाती है




| 2दिल को नहीं मिल पाती पर्याप्त ऑक्सीजन पीजीआई के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सत्येन्द्र तिवारी बताते हैं कि ठण्ड में तापमान


3कम होने से दिल की धमनियां सिकुड़ने लगती हैं। इन सिकुड़ी हुई नसों और धमनियों में खून का बहाव कम होने से इनमें दबाव बढ़ जाता है। जरूरत के से मुताबिक दिल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। धमनियां सिकुड़ने और खून + गाढ़ा होने से भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इससे धमनियों में ब्लॉकेज की आशंका अधिक होती है। लोगों में दिल का दौरा पड़ने की आंशका बढ़ जाती है।

ठंडी में  शरीर का रखें ध्यान  30 से लेकर 70 साल वाले

गर्म कपड़े पहने कान्हा से ढक कर रखें तला भुना खाने से परहेज करें धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें धूप निकलने पर डालने और कसरत करें नमक का सेवन कम करें तनाव से बचे ताजी सब्जियों का सेवन करें मीठा खाने से बचें गुनगुना पानी पीने

ठंडी में इन लक्षणों से रहे सावधान हार्ट के पेशेंट

 सीने में बेचैनी पसीना आना जबड़े व गर्दन बाजू और कंधों में दर्द सांस का टूटना









Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Female ko uterus mein fibroid kyon hota hai in Hindi

किडनी का क्या काम है किडनी को 5 खाद्य पदार्थ के नुकसान

महिलाओं को खूनी बवासीर क्यों होता है