दमा रोग क्यों होता है उसके उपचार दमा में फेफड़े की क्या भूमिका है

 


 दमा, फेफड़ों से उत्तपन श्वसन अव्यवस्था की वजह से होता है । दमा सामान्य श्वास को प्रभावित करता है; दमा के रोगी के लिए नियमित शारीरिक गतिविधियाँ कठिन या असंभव हो जाती हैं। अगर सही इलाज में देरी हो जाए तो दमा जानलेवा हो सकता है। बढ़ते प्रदूषण जैसे कारकों के कारण,दमा जैसे श्वसन रोग चिंताजनक रूप से फैलते जा रहें हैं ।

 फेफड़े में रक्त का शुद्धीकरण होता है। रक्त में ऑक्सीजन का मिश्रण होता है। फेफडो़ं का मुख्य काम वातावरण से प्राणवायु लेकर उसे रक्त परिसंचरण मे प्रवाहित (मिलाना) करना और रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है।

Role of Lungs: शरीर में फेफड़ों की क्या भूमिका होती है, शरीर को मिलनेवाले ऑक्सीजन से यह कैसे जुड

वायु में सांस लेने वाले प्राणियों का मुख्य सांस लेने के अंग फेफड़ा या फुप्फुस (जैसा कि इसे वैज्ञानिक या चिकित्सीय भाषा मे कहा जाता है) होता है। यह प्राणियों में एक जोडे़ के रूप मे उपस्थित होता है। फेफड़े की दीवार असंख्य गुहिकाओं की उपस्थिति के कारण स्पंजी होती है। यह वक्ष गुहा में स्थित होता है। इसमें रक्त का शुद्धीकरण होता है। प्रत्येक फेफड़ा में एक फुफ्फुसीय धमनीहृदय से अशुद्ध रक्त लाती है। फेफड़े में रक्त का शुद्धीकरण होता है। रक्त में ऑक्सीजन का मिश्रण होता है। फेफडो़ं का मुख्य काम वातावरण से प्राणवायु लेकर उसे रक्त परिसंचरण मे प्रवाहित (मिलाना) करना और रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है। गैसों का यह विनिमय असंख्य छोटे छोटे पतली-दीवारों वाली वायु पुटिकाओं जिन्हें अल्वियोली कहा जाता है, मे होता है। यह शुद्ध रक्त फुफ्फुसीय शिरा द्वारा हृदय में पहुँचता है, जहां से यह फिर से शरीर के विभिन्न अंगों मे पम्प किया जाता है।





दाहिने फेफडे़ में दो दरारें होती है जिनके कारण वह तीन भागों में विभक्त दिखाई पड़ता है पर बाएँ में एक ही दरार होती है जिससे वह दो ही भागों में बँटा दिखाई पड़ता है । फेफडे़ चिकने और चमकीले होते हैं और उनपर कुछ चित्तियाँ सी पडी़ होती है । प्रौढ मनुष्य के फेफडे़ का रंग कुछ नीलापन लिए भूरा होता है
 कोविड लोगों में लंग्स में इंफेक्शन की आ रही है शिकायतमुख्य बातेंलंग्स में ऑक्सीजन और कार्बन डाइ ऑक्साइड में एक्सचेंज होता रहता हैएयर सैक में वातावरण से ऑक्सीजन पहुंचता है और बाद में रक्त कोशिकाओं के जरिए पूरी शरीर मेंलंग्स में इंफेक्शन की वजह से एयर सैक सही से काम करना बंद कर देते हैं
आप फेफड़े यानि लंग्स के महत्व को तब तक नहीं समझ सकते हैं जब तक आपको सांस लेने में परेशानी ना हो। 
कोरोना काल में हम अक्सर इस तरह की खबरों से दोचार हो रहे हैं कि लोगों का ऑक्सीजन स्तर कम हो गया है या सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है, सांस लेने में दिक्कत से मतलब यह है कि आपका फेफड़ा सहीं ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसका अर्थ यह है कि फेफड़ा सही तरह से रेस्पिरेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहा है। फेफड़े की शरीर भूमिका समझने से पहले फेफड़ों के बारे में समझना जरूरी है। 

सांस के लिए लंग्स और रेस्पिरेटरी सिस्टम का होना जरूरी
लंग्स और रेस्पिरेटरी सिस्टम के जरिए ही हम सांस ले पाते हैं। इसके जरिए ऑक्सीजन हमारी शरीर में दाखिल होता है जिसे इंहेलेशन या इंस्पिरेशन कहते हैं और इसके बदले में शरीर से कार्बन डाइ आक्साइड बाहर निकलती है जिसे एक्सपिरेशन या एक्सहेलेशन कहते हैं। लंग्स के जरिए ऑक्सीजन और कार्बन डाई आक्साइड की अदला बदली होती रहती है। फेफड़ा छाती के दोनों तरफ होता है जो स्पंजी होती है जिसमें हवा से भरी ट्यूब्स होते हैं

इस तरह से काम करता है लंग्स
लंग्स में एयर सैक के चारों तरफ रक्त कोशिकाएं होती हैं जिसे कैपिलरी कहते हैं। जब हम ऑक्सीजन को लेते हैं तो वो एयर सैक के जरिए रक्त कोशिकाओं में पहुंचती है,इसे डिफ्यूजन कहा जाता है और इस तरह से ऑक्सीजन पूरी शरीर में पहुंच जाता है। लेकिन लंग्स में किसी तरफ का इंफेक्शन होने पर एयर सैक अच्छी तरह से काम नहीं कर पाते और उसका असर यह होता है कि ऑक्सीजन पूरी तरह से शरीर को नहीं मिल पाता है।

फेफड़ों से जुडे़ सामान्य रोग

1अस्थमा, लंग्स का पूरी तरह या आंशिक तौर पर खराब होना जिसे न्यूमोथोरैक्स या एटलेक्टैसिस कहते हैं।
2ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आना जो ऑक्सीजन को फेफड़ों तक ले जाती है।
3लंग इंफेक्शन
4लंग कैंसर
5सीओपीडी


कोरोना काल में लंग्स में संक्रमण आम बात
कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय लंग्स में इंफेक्शन की समस्या आम बात है। जब किसी मरीज में लंग्स में इंफेक्शन फैल जा रहा है तो उसकी शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में कमी आ जा रही है और उसे कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन देना पड़ रहा है। लेकिन हालात बिगड़ने पर मरीज के सामने बचने की संभावना कम हो जाती है क्योंकि एक तरह से वो सेप्टीसेमिया का शिकार हो जाता है।

Role of Lungs: शरीर में फेफड़ों की क्या भूमिका होती है, शरीर को मिलनेवाले ऑक्सीजन से यह कैसे जुड़ा कोरोना महामारी में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उन्हें फेफड़ों की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। आखिर किस तरह से ऑक्सीजन के संचरण के साथ साथ आक्सीजन स्तर को बनाए रखने में फेफड़े की भूमिका अहम है।

कोरोना महामारी में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उन्हें फेफड़ों की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। आखिर किस तरह से ऑक्सीजन के संचरण के साथ साथ आक्सीजन स्तर को बनाए रखने में फेफड़े की भूमिका अहम है।

Comments

Popular posts from this blog

Female ko uterus mein fibroid kyon hota hai in Hindi

किडनी का क्या काम है किडनी को 5 खाद्य पदार्थ के नुकसान

महिलाओं को खूनी बवासीर क्यों होता है